Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर फाइनल से बाहर हुए विराट कोहली! ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Virat Kohli

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है, जिससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब टीम को एक जोरदार झटका दिया है. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. अब उनका फाइनल मुकाबला खेलने में सस्पेंस आ गया है. हालांकि विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलते हैं, तो टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

जाने कितनी गंभीर है Virat Kohli की चोट

Virat Kohli

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली के टखने में चोट लग गई है. दरअसल उनके घुटने के पास जब गेंद लगी तो उन्हें अपने प्रेक्टिस को रोकना पड़ा. इसके बाद मेडिकल टीम वहां आई और तुरंत स्प्रे लगाकर पट्टी बांधा और उनका इलाज किया.

हालांकि, मैनेजमेंट ने यह जरूर बताया है कि विराट कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए खेल पाते हैं या नहीं क्योंकि इस पूरी घटना के बाद विराट कोहली ने मैदान पर ट्रेनिंग नहीं की, वह बस वहां मौजूद रहे.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Virat Kohli

अगर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर ऐसी स्थिति में वाशिंगटन सुंदर को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है,

जिन्हें अभी तक एक मुकाबले के लिए भी प्लेइंग 11 में नहीं रखा गया. दरअसल न्यूजीलैंड की टीम में कई लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज मौजूद है और वाशिंगटन सुंदर खुद एक दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज है, जिस वजह से उनका टीम में होना काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है, जो भारत के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

शानदार फार्म में हैं विराट

मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट ने भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए अहम भूमिका निभाई है. चार पारियों में उन्होंने 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं. लगातार वह टीम के लिए शानदार कर रहे हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली है, जो इस वक्त इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के टॉप स्कोरर है और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका टीम में होना काफी ज्यादा जरूरी है.

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से गिल-कुलदीप बाहर! ये 2 स्टार खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में रिप्लेस