Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। यहां टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थितिओं में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली।
जिस पिच पर रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाज एक – एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे। उस पिच पर राहुल ने अकेले के दम पर प्रोटियाज़ टीम के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। उनकी इस इनिंग की टीम इंडिया के सभी सदस्यों ने तारीफ की, लेकिन शायद विराट कोहली उनके इस कारनामे से खुश नहीं हुए।
केएल राहुल का शतक देख चिढ़े Virat Kohli?

31 साल के केएल राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के जड़ 101 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएट्जी सभी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर कुटाई की। शतक पूरा होते ही राहुल ने अपना बल्ला उठाकर सेलिब्रेशन मनाया और दर्शकों का अभिवादन किया। दूसरी तरफ, स्टैंड्स पर मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने भी जोरदार तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।
मगर इसी बीच केएल के इस शानदार शतक पर विराट कोहली (Virat Kohli) की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जब पूरी टीम केएल के शतक का जश्न मना रही थी, तब किंग कोहली बिल्कुल शांत दिखाई दिए। इस वाकिए का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) December 27, 2023
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह इस बेकार खिलाड़ी को बनाया जाएगा टीम इंडिया का अगला कोच, नहीं खेला है एक भी मैच
केएल राहुल ने बचाई टीम इंडिया की लाज

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर पहले मुकाबले का आगाज हुआ। टॉस जीतकर टेम्बा बावुमा ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद टीम ने पहली पारी में 67.4 ओवर में ऑलआउट होकर 245 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं।
इस स्कोर में केएल राहुल के शतक का अहम योगदान रहा। यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक है। भारतीय पारी के दौरान एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने संयमित पारी खेली और चट्टान की तरह क्रीज पर टिके रहे।
Centurion at Centurion once again! 🫡#KLRahul, TAKE A BOW!#TeamIndia's new keeper-batter rises to the occasion & brings up a memorable ton under tough circumstances.
His success mantra – Always #Believe!
Tune in to #SAvIND 1st Test
LIVE NOW | Star Sports Network pic.twitter.com/tYoDZNNJsV— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2023