Virat Kohli Had To Pay Heavily For Shouldering Sam Constas, Icc Gave Him A Big Punishment

 Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला आज मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले सेशन के दौरान विराट कोहली सैम कोंस्टस से जा टकराए थे। मैदान पर दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिली, जिसके कारण अंपायर को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा था। अब कोंस्टस को टक्कर मारने के चलते किंग कोहली (Virat Kohli) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दें, आईसीसी ने उन्हें बड़ी सजा सुना दी है।

ICC ने Virat Kohli को सुनाई सजा

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा मैच आज मेलबर्म में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखे। यहां भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने कंधे से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और डेब्यूटेंट सैम कॉन्स्टस को हिट करते दिखे। अब कोंस्टस को टक्कर मारने के चलते ICC ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया। इसके साथ-साथ उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी थमाया गया है।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा 36 साल का दिग्गज खिलाड़ी, उम्र नहीं इस वजह से छोड़ेगा क्रिकेट

क्या है पूरा मामला?

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी (IND vs AUS) के 10वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। कोंस्टस ने गेंद को डिफेंड किया, जिसके बाद कोहली (Virat Kohli) बॉल को उठाकर युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ आते दिखे। इस बीच उन्होंने कोंस्टस को कंधे से टक्कर मारी, लेकिन 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी पीछे ना हटते हुए जवाबी हमला किया। माहौल इतना गरमा गया था, कि अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा और साथ ही उस्मान ख्वाजा भी अपने हमवतन कोंस्टस को समझाते हुए नजर आए।

क्या कहते है नियम?

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ICC की नियमावली के आर्टिकल 2.12 का उल्लंघन किया है, जिसके तहत मैदान में कोई भी खिलाड़ी अनुचित तरीके से अन्य प्लेयर के साथ शारीरिक संपर्क में नहीं आ सकता। कोई प्लेयर जानबूझकर विपक्षी खिलाड़ी की तरफ चलकर आता है या फिर किसी खिलाड़ी या अंपायर को कंधे से धक्का मारता है तो वह सजा का भागी होगा।

यह भी पढ़ें: व्हाइट बॉल क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर ने पिता का नाम किया रोशन, सिर्फ इतने मैचों में 37 विकेट लेकर टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी