Virat Kohli Hit Such A Stunning Six That The Security Guard Was Badly Injured

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज हो चुका है। जिसका पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को बैकफुट पर कर दिया है। इसी कड़ी में मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। किंग कोहली ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते कुछ बढ़िया शॉट्स जड़े, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने जड़ा शानदार सिक्स

Virat Kohli
Virat Kohli

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। इस शतकीय पारी के साथ ही किंग कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। मैच के दौरान उन्होंने कई आतिशी शॉट लगाए। इन्हीं खूबसूरत शॉट्स में मिचेल स्टार्क के खिलाफ ऑफ साइड में लगाया गया उनका बेहतरीन छक्का भी शामिल रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के तूफानी छक्के से एक सुरक्षा गार्ड के सिर में चोट भी लग गई। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गार्ड विपरीत दिशा में मुंह करके बैठा हुआ था। जिसकी वजह से वह गेंद को नहीं देख पाया। वैसे कोई हताहत की खबर नहीं है, क्योंकि ये गेंद टप्पा खाने के बाद उस शख्स को लगी, लेकिन विराट ने अपने इस छक्के से फैंस को खुश कर दिया।

Virat Kohli ने जड़ा शतक

Virat Kohli
Virat Kohli

अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 81वा टेस्ट शतक भी जड़ दिया है। इसी के साथ ही उन्होंनेएक खास मुकाम भी हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ने अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें, किंग कोहली ने 44वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की है और ऐसा करने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और चेतेश्वर पुजारा ने ये कमाल किया था।

जय शाह ने लिया बड़ा फैसला, ढूंढा भारत का नया कप्तान, रोहित या बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

"