Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच एमए चितंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रही है। इस वीडियो से विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का मजबूत बांड एक बार फिर जग जाहिर हो गया है।
Virat Kohli ने लगाया एमएस धोनी को गले

आरसीबी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पारी की शुरुआत की। इसी दौरान जब विराट (Virat Kohli) बैटिंग के लिए स्ट्राइक लेने आए, उनकी मुलाकात महेंद्र सिंह धोनी ने हुई। धोनी को देखते ही कोहली ने उन्हें गले से लगा लिया, जो दोनों के बीच मजबूत बॉन्ड दर्शाता है।
वीडियो में धोनी भी कोहली को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी पीठ थपथपाते हुए कुछ शब्द कह रहे हैं। धोनी ने क्या कहा इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इसे जमकर लाइक कर रहे हैं। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Day made 😭😭😭❤️❤️❤️❤️🧿🧿#Mahirat #ViratKohli #MSDhoni
#CSKvRCB pic.twitter.com/2cPurn7f1J— snigdhaha (@bekhayaalii) March 22, 2024
यह भी पढ़ें : ‘8 – 9 ट्रॉफी तो चली जाती…’ जहीर ने बताया क्या होता अगर रोहित शर्मा और एमएस धोनी एक टीम में होते
ऐसा है मुकाबले का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत जबरदस्त हुई। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 35 रन बनाए और टीम का स्कोर 4 ओवर में टीम का स्कोर 40 के करीब पंहुचा दिया।
हालांकि, इसके बाद सीएसके ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक के बाद एक तीन विकेट हासिल कर मैच का पासा पलट दिया। 2 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने अपने एक ही ओवर में हासिल किए, जबकि एक विकेट दीपक चाहर ने झटका। फ़िलहाल आरसीबी का स्कोर 10 ओवर के बाद 75/3 है।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 का बजा बिगुल ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय, टाइगर और एआर रहमान समेत समेत तमाम कलाकारों ने लगाया मनोरंजन का तड़का