Virat Kohli Is Celebrating His 35Th Birthday Great Players Including Sachin Gave Good Wishes On Social Media
Virat Kohli: भारतीय टीम आज यानि 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ विश्व कप 2023 का मुकाबला खेलने उतरी है। दोनों ही टीमें एक से बढ़कर एक हैं। ऐसे में फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि आज एक और विशेष दिन है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्मदिन है। बता दें कि यह उनका 35वां बर्थडे है। ऐसे में उनकी ओर से 49वें शतक की आस लगाई जा रही है। इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर से लेकर एबी डीविलियर्स तक, क्रिकेट जगत के कई महान खिलाड़ियों ने कोहली (Virat Kohli) को शुभकामनाएं दी।

Virat Kohli मना रहे हैं अपना 35वां बर्थडे

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानि 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके आइडल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें विश करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- “विराट, आप अपने जुनून और प्रदर्शन से दिल जीतते रहें। आपको एक शानदार वर्ष और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।” वहीं उनके खास दोस्त और पूर्व साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने विराट (Virat Kohli) को एक वीडियो के जरिए खास संदेश देते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, अजिंक्य रहाणे समेत क्रिकेट जगत के कई शख्सियतों ने उन्हें मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 18 टीमों ने किया क्वालिफाई, ये दो देश मिलकर करेंगे इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन, जानें कब और कहां

इन दिग्गजों ने दी Virat Kohli को जन्मदिन की शुभकामनाएं