Virat Kohli Is Flopping, He Makes Bcci Spend Lakhs On Him In A Single Match

Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में दिनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कुछ दिनों से लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे है। जिसके चलते फैंस उनकी कड़ी निंदा कर रहे है।

लगातार फ्लॉप साबित हो रहे Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर से फ्लॉप हुए हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले कोहली ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में आउट हुए है। तीसरे टेस्ट में 16 गेंद का सामना करने के बाद कोहली महज तीन रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए।

एक बार फिर कोहली ऑफ स्टंप से बाहर वाली गेंद को खेलने के चक्कर में आउट हुए हैं और यही काफी लंबे समय से उनकी सबसे बड़ी कमजोरी भी साबित होती रही है।

यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट टीम ने रचा नया कीर्तिमान, शानदार प्रदर्शन करते हुए बनाए 445 रन, वनडे को बना दिया टी20

फैंस कर रहे जमकर ट्रोल

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत 48 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवाकर बड़ी मुसीबत में फंस चुका है। लगातार कोहली (Virat Kohli) के फेल होने के बीच अब फैंस का गुस्सा फूटना शुरू हो चुका है और उन्होंने सोशल मीडिया पर कोहली से रिटायरमेंट की मांग कर ली है। एक यूजर का कहना है कि “जब तक रोहित और कोहली टेस्ट से संन्यास नहीं ले लेते हैं तब तक भारतीय क्रिकेट फैंस को टेस्ट क्रिकेट देखने से संन्यास ले लेना चाहिए।” तो दूसरे ने कहा कि तीन भाई, तीनों तबाही- “हमने पूरी कोशिश की है कि मैच आज ही खत्म हो जाए, बाकी रोहित देख लेगा।”

एक मैच में करवाते है करोड़ों खर्च

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैच फीस की बात करे तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। साथ ही विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। टी20 क्रिकेट में कोहली को एक मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते थे। इसके अलावा एक वनडे मैच का कोहली को 6 लाख रुपये मिलता है। ऐसे में कोहली का लगातार खराब प्रदर्शन उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: गिल कप्तान, उमरान-चहल-दुबे की हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स