Virat Kohli: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद 3 दिन की देरी से गुरुवार सुबह बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उनका दिन काफी व्यस्त रहा। उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फिर शाम को मुंबई में विशाल रोड शो किया। इतने थका देने वाले दिन के बावजूद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) देर रात अपने परिवार के पास लंदन के लिए रवाना हो गए।
लंदन में रह रहा है परिवार

बेहद व्यस्त दिन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार रात को लंदन के लिए रवाना हो गए, जहां कथित तौर पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनके बच्चे हैं। अनुष्का को न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया, लेकिन इसके बाद फाइनल समेत में किसी अन्य मैच में नहीं दिखी। ऐसे में अब विराट अपने परिवार से मिलने के लिए खुद ही लंदन चले गए हैं। बताया का रहा है कि कोहली अब लगभग 2 महीने के बाद ही खेल के मैदान में नजर आने वाले हैं।
He loves his wife and kids so much. Was jet lagged from Barbados to Delhi, met PM, then took a flight to Mumbai with the team, did a roadshow, attended Wankhede event, danced and now without further delay heading to London. Not even a night's rest.
What a guy, Virat Kohli🧿💗 pic.twitter.com/u6FFeK5gE2
— Alaska (@alaskawhines) July 4, 2024
यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला
इस दिन करेंगे वापसी

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में अब वे केवल वनडे और टेस्ट प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत को 6 जुलाई से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें टीम इंडिया की युवा टीम हिस्सा लेगी। इसके बाद 28 जुलाई से भारत का श्रीलंका दौरा है, जहां उन्हें 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। इस श्रृंखला में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। वे 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ एक्शन मोड में लौट सकते हैं।
फाइनल में दिखाया दमदार प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा था। ग्रुप स्टेज, सुपर 8 और सेमीफाइनल में वे बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे। मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में विराट ने मुश्किल समय में 59 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इस दमदार इनिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें