Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) जारी है। 10 टीमों के बीच अंक तालिका में टॉप 4 में बने रहने की होड़ शुरू हो चुकी है। वहीं, सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) भी अपना जाना पहचाना खेल दिखा रही है। इस सीजन खेले 4 में तीन मुकाबलों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच आरसीबी के ड्रेसिंग रूम से एक दिल तोड़ देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश और हताश नजर आ रहे हैं।
Virat Kohli का वीडियो आया सामने

दरअसल, मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड यानि चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबला खेला, जिसमें उन्हें 28 रन हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ से मिले 182 रन के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु की पूरी टीम पारी की 2 गेंद शेष रहते 153 रन बनाकर आउट हो गई।
अपनी टीम का खराब प्रदर्शन देख विराट कोहली (Virat Kohli) काफी निराश नजर आए। इसी बीच इंटरनेट पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुर्सी पर हाथ मारकर अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं। इस वाकिए का वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।
He is broken inside 😭💔#Kohli #ViratKohli pic.twitter.com/tXwtUHadTs
— RCB® (@Rcb_2025) April 3, 2024
यह भी पढ़ें : हार की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी, इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री, दुश्मनों का करेगा खात्मा
अंकतालिका में 9वें स्थान पर फिसली आरसीबी

आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला जीतकर जबरदस्त वापसी की। हालांकि, फिर अगले मैच में कोलकाता नाइट के खिलाफ उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी और मंगलवार को भी आरसीबी (RCB) को हार का ही चेहरा देखना पड़ा। इस तरह वे अंक तालिका में 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर हैं। उनका रन रेट भी -0.876 है।
अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही इस सीजन खराब प्रदर्शन दिखा रही है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर चल रहा है। वे इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजी है। उन्होंने 4 मुकाबलों में 67 से अधिक की औसत से 203 रन बनाए हैं।
कोहली ने चेन्नई के लिए खिलाफ 21, पंजाब के खिलाफ 77, कोलकाता के विरुद्ध 83* और लखनऊ के खिलाफ 22 रन की पारी खेली। हालांकि, अब समय आ गया है कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी जिम्मेदारी उठाए और अपनी टीम कि जीत में भूमिका निभाएं।