Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. विराट कोहली (Virat Kohli) सीरीज का पहला मैच नहीं खेलने वाले हैं. 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका (Vamika) का जन्मदिन है. ऐसे में कोहली अपनी बेटी का जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाएंगे. लेकिन उससे पहले कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी ये अच्छी खबर आई है. वामिका के जन्मदिन पर टीम के दोनों बल्लेबाजों के लिए बड़ी खुशखबरी है.
Virat Kohli के साथ Rohit Sharma को भी मिली खुशखबरी
टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका का दौरा खत्म किया है. टीम ने टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की है. इसके बाद अब आईसीसी (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फायदा हुआ है. रोहित टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. कोहली ने भी लंबी छलांग लगाई है. टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में अब तो भारतीय बल्लेबाज शामिल हो गए हैं.
रोहित शर्मा 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 748 है. जबकि कोहली छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 775 है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं।
Virat Kohli, Rohit Sharma rise 🔥
Pat Cummins closes in on top 💥Major overhaul in the top 10 of ICC Men's Test Player Rankings 👉 https://t.co/Xnr3nBXejW pic.twitter.com/E6o9YVQXNW
— ICC (@ICC) January 10, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी
गेंदबाजों को भी हुआ फायदा
टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग पर नजर डालें तो टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा को एक स्थान का नुकसान हुआ है औरवह तीसरे नंबर पर आ गए हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी एक स्थान का फायदा हुआ है. वह चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं. जबकि पांचवें नंबर पर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) हैं. टेस्ट की टॉप 10 गेंदबाजी रैंकिंग में तीन भारतीय गेंदबाज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य