Virat Kohli : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक लिया है। फैंस ऐसी उम्मेद कर रहे है की भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम 3 टेस्ट मैचों के स्क्वाड में भारतीय टीम के स्क्वाड में वापसी करेंगे। वहीं फैंस के बीच विराट कोहली के आईपीएल 2024 में उपलब्धता पर भी चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है की एक विशेष कारण के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में RCB का साथ छोड़ सकते है।
Virat Kohli छोड़ देंगे आरसीबी का साथ
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधत्व किया है। इस बीच फैंस के बीच यह चर्चा तेज है की विराट कोहली आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम आरसीबी (RCB) का साथ छोड़ सकते है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे है की विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा गर्भवती है,विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बन सकते है।
इसी वजह से फैंस का यह मानना है की विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 के दौरान अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते है,इस कारण वह आईपीएल 2024 मिस कर सकते है। हालांकि विराट कोहली को लेकर फैंस बस यह संभावना व्यक्त रहे है।
यह भी पढ़ें : आखिरी 3 टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे-पुजारा की वापसी, 5 साल बाद धवन को मौका, तो 4 पर्ची खिलाड़ी बाहर
RCB को अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी (RCB) का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देते है। विराट कोहली की आईपीएल टीम आज तक एक भी बार दुनियाँ की इस सबसे बड़ी लीग के खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है। आरसीबी की टीम ने 3 बार इस लीग के फाइनल तक का सफर किया है। हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी के फैंस यह उम्मीद कर रहे है की टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतने में जरूर सफल होगी। आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ़ में जगह बनाने में भी नाकामयाब हो गई थी।