Virat Kohli : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर उनके एक बहुत करीबी दोस्त ने खुलासा किया है। आपको बता दें विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने व्हाइट बाल क्रिकेट से ब्रेक लिया है,इसी बीच उनके एक दोस्त द्वारा उनके सन्यास की बात भी कही गई है। आपको बता दें भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज में टेस्ट के स्क्वाड में शामिल है। ऐसे में क्या यही सीरीज उनकी अंतिम सीरीज होगी? इस पर आगे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।
क्या Virat Kohli लेंगे सन्यास?

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अंतिम खेलते हुए दिखाई दे सकते है। यह अनुमान एक साक्षात्कार के दौरान उनके करीबी दोस्त दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने लगाया है। हालांकि उन्होंने इस प्रकरण पर विराट कोहली से कोई बात नहीं किया है। एबी डिविलियर्स के अंजसर उन्हे विश्वास है की दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर को अच्छा फ़ेयरवेल मिलेगा।
Team India और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सभी फॉर्मेट में खेली जाने वाली सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होगा। दोनों देशों के बीच 10 दिसंबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी,उसके बाद 17 दिसंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज और अंत में 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट टीम के स्क्वाड में शामिल है,जबकि टी20 और वनडे सीरीज से उन्होंने ब्रेक लिया हुआ है। उनके साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा भी टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे,व्हाइट बॉल सीरीज से उन्होंने भी ब्रेक लिया हुआ है।
यह भी पढ़ें,,आईपीएल 2024 ऑक्शन इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर लगेगा पैसा, होगी पैसों की बारिश