Virat Kohli May Retire If He Flops In The Final Match Of T20 World Cup 2024

Virat Kohli : टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें खिताबी जंग के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस दौरान सबकी निगाहे भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर टिकी हुई है, इस पूरे टूर्नामेंट दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं है, जिसके कारण फैंस का यह मानना है की टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी अगर महामुकाबले में भी फ्लॉप हो जाते है तो यह सन्यास का ऐलान कर सकते है।

सन्यास का ऐलान कर सकते है Virat Kohli?

(Virat Kohli)
(Virat Kohli)

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम 29 जून 2024 को बारबाडोस में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी। सबको यह उम्मीद है की टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी फाइनल मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभा सकते है। हालांकि दूसरी तरफ कुछ प्रशंसकों का यह भी कहना है की टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अगर फाइनल मैच में भी फ्लॉप हो जाते है तो वह इस मैच के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा भी कर सकते है।

यह भी पढ़ें : भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पुरूषों को भी पछाड़ा, टेस्ट क्रिकेट में ठोक डाले 600 रन

पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे है विराट कोहली

(Virat Kohli)
(Virat Kohli)

पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित कीये गए टी20 विश्व कप 2024 के टूर्नामेंट में अपने लचर प्रदर्शन से फैंस को खूब निराश किया है। उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 75 रन बनाएं,जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 37 रनों की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी रही है। वहीं ग्रुप स्टेज में यूएसए और सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट होकर चले गए।

अब सब यह उम्मीद लगाए बैठे के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब दिलाने में अपना अहम योगदान निभा सकते है। वहीं इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है की वह इस टूर्नामेंट के बाद युवाओं को टी20 फॉर्मेट में अवसर देने के लिए सन्यास की घोषणा भी कर सकते है। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक सन्यास  को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें : भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पुरूषों को भी पछाड़ा, टेस्ट क्रिकेट में ठोक डाले 600 रन

"