Virat Kohli: दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। सभी टीमों ने आने वाले सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है। बता दें कि अगले साल इसका 17वां संस्करण खेला जाएगा। पिछले दिनों आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ। दुबई में इस नीलामी का आयोजन किया गया था। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खुलकर पैसे लुटाए। कुछ नए खिलाड़ी आगामी संस्करण में धूम मचाते हुए नजर आएंगे। हालांकि उससे पूर्व आरसीबी के लिए बुरी खबर आ रही है। उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का साथ छोड़ने जा रहे हैं।
Virat Kohli छोड़ने जा रहे हैं आरसीबी का साथ
दुबई में 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 का ऑक्शन आयोजित किया गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 23.50 करोड़ का पर्स लेकर उतरी। हालांकि उन्होंने उम्मीद से विपरीत खिलाड़ियों पर बोली लगाई। बता दें कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को 11.50 करोड़ की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया। वहीं वह अपने पुराने सदस्य और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पीछे बिल्कुल नहीं गए। स्टार्क को केकेआर ने 24.50 करोड़ में खरीदा। वहीं आरबीसी ने जोसेफ, टॉम करन व यश दयाल जैसे गेंदबाजों पर बड़ा दांव खेला। उनके इस फैसले को लेकर लोगों का यह कहना है कि एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) का चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं होगा। वहीं कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह टीम का साथ छोड़ने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: RCB फैन ने धोनी से कर दी विराट कोहली को IPL जिताने की मांग, तो CSK कैप्टन ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, वायरल हुआ VIDEO
आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीमों में से एक
आईपीएल इतिहास की सबसे दुर्भाग्यशाली टीमों की अगर बात होगी तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम उसमें सबसे ऊपर आएगा। अब तक खेले गए 16 सीजन में वह एक बार भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रही है। हालांकि उनकी टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं। इसके बावजूद गेंदबाजी कमजोर होने के चलते उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी है। आगामी सीजन को लेकर उनकी टीम के ऊपर नजर डालें तो लॉकी फर्ग्युसन को छोड़कर कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जो विरोधी टीम के खिलाड़ियों को रोकने की क्षमता रखता हो।
नीता अंबानी का हो गया मोय-मोय, IPL 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या