Posted inक्रिकेट

15 साल बाद विराट कोहली ने लिया चौंकाने वाला फैसला, BCCI की सख़्त चेतावनी के बाद लिया यू-टर्न

Virat-Kohli-Ne-Liya-Chaukaane-Wala-Fasila-Bcci-Ki-Sakth-Chetawani-Ke-Baad-Liya-U-Turn
virat-kohli-ne-liya-chaukaane-wala-fasila-bcci-ki-sakth-chetawani-ke-baad-liya-u-turn

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसी बीच उन्होंने 15 साल बाद एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला….

15 साल बाद Virat Kohli ने लिया चौंकाने वाला फैसला

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने का फैसला ले लिया है। लगभग 15 साल के लंबे अंतराल के बाद किंग कोहली विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरेंगे। दिल्ली जिला और क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर बताया कि कोहली ने 2025-26 सीजन के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2025-26: विराट कोहली किन टीमों को रौंदने उतरेंगे? दिल्ली का पूरा शेड्यूल OUT

2010 में खेला था आखिरी मैच

आपको बता दें, विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार साल 2010 में हिस्सा लिया था। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्तता और व्यस्त शेड्यूल के कारण वह घरेलू वनडे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए। लेकिन इस बार हालात बदले हुए हैं। बीते कुछ समय से यह चर्चा तेज थी कि भारतीय चयनकर्ता और बीसीसीआई चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी भी घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लें, ताकि युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन मिले और घरेलू संरचना मजबूत हो। इसी बीच दिल्ली जिला और क्रिकेट संघ ने खुलासा किया कि कोहली ने खुद आगे बढ़कर उन्हें अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है।

दिल्ली के अध्यक्ष ने की पुष्टि

आपको बता दें, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस बात की पुष्टि की है कि विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोहली ने खुद उन्हें अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है, और संघ उन्हें एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में खेलते देखने के लिए उत्साहित है।

रोहन जेटली ने कहा कि, “विराट ने हमें बताया है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे, और हम उनके दिल्ली की जर्सी में लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।” फिलहाल कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं, जिसके खत्म होते ही वह घरेलू टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: क्या 7 दिसंबर को दुल्हन बनेंगी स्मृति मंधाना? पलाश मुच्छल संग शादी पर आया बड़ा अपडेट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...