VIDEO: मर्फी के चक्रव्यूह में एक बार फिर फंसे Virat Kohli, रिव्यू भी न आया काम, सात विकेट गंवाकर मुश्किल में टीम इंडिया∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट चल रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का रोहित शर्मा का फैसला टीम इंडिया के हित में जाता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को पिच से जबरदस्त मदद मिल रही है और वे इसका फायदा भी जमकर उठा रहे हैं। भारतीय टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच विराट कोहली(Virat Kohli) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी टीम को मुश्किल परिस्थिति में छोड़ आउट होकर जा चुके हैं।
बेहतरीन टच में दिखाई दिए
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली(Virat Kohli) आज बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे। हालांकि एक छोड़ से विकेट गिरते जा रहे थे लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अन्य बल्लेबाजों की तुलना में विराट कोहली(Virat Kohli) को रन बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही थी। 52 गेंदों में 22 रनों की पारी में विराट कोहली(Virat Kohli) ने दो बेहतरीन चौके लगाए। ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली(Virat Kohli) टेस्ट में शतकों के सूखे को खत्म कर देंगे।
मर्फी ने अपने जाल में फंसाया
विराट कोहली(Virat Kohli) मुश्किल परिस्थितियों में से टीम को बाहर निकालने का काम करने के लिए जाने जाते हैं। कई महत्वपूर्ण मैचों में विराट कोहली(Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बन जीत दिलाई है। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जहां एक तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के शिकार बनते जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली(Virat Kohli) धैर्य और पराक्रम के साथ डटकर बैटिंग कर रहे थे। हालांकि वह ज्यादा लंबे समय तक इसे जारी नहीं रख सके और टॉड मर्फी की एक गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
संकट में टीम इंडिया
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 12 रन बनाकर चलते बने। शुभमन गिल(21) और विराट कोहली(22) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम रहे। लंच तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 84 रन था। अक्षर पटेल(6) और रविचंद्रन अश्विन(1) पर मोर्चा संभाले हुए थे। आज के दिन के दो सेशन खेले जाने बाकी हैं। देखना है आज का दिन किसके पक्ष में जाता है। नेथन लायन और
यहां देखें वीडियो_
Kohli gone#IndiaVsAustralia #BGT23 pic.twitter.com/U5WebcLF4A
— Harishankar Yadav (@Harisha47019177) March 1, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: रन बनाने के चक्कर में शुभमन गिल हुए जख्मी, लाइव मैच में निकला खून, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो