“2 बार फाइनल में पहुंचाया उसके बाद भी..” फेल कप्तान कहे जाने पर विराट कोहली के छलके आंसू, ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर जताया दुख∼
विराट कोहली की कप्तानी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती। भारतीय टीम ने 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अभी तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तथा 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह बनाई थी।
लेकिन, इस बार भी जीत नहीं पाई थी। इसको लेकर फैंस और एक्सपर्ट्स लगातार कप्तानी पर सवाल उठाते रहे हैं। विराट कोहली ने ऐसी बातों का अब करारा जवाब दिया है।
फेल कप्तान कह जाने पर विराट ने तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने RCB पॉडकास्ट सीज़न 2 पर बात करते हुए कहा कि मैं इस बात से अपना दिमाग बिल्कुल भी खराब नहीं करता कि मेरा ट्रॉफी कैबिनेट भरा हुआ है या नहीं। खिताब सही डिसिप्लिन का एक बाई-प्रोडक्ट होता है। आप जीतने के लिए ही खेलते हो लेकिन बात सिर्फ इतनी सी नहीं होती। यदि सच कहूं तो मेरे रिकॉर्ड पर काफी कुछ कहा गया। मैंने वर्ष 2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी में कप्तानी की तथा 2019 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी की थी, वहीं 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कप्तानी की।
कोहली ने आगे कहा कि हम 2021 के T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाए थे। हालांकि, हम साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक जरूर पहुंचे, 2019 के वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल तक और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंचे। इसके बावजूद मुझे कुछ लोगों द्वारा फेल्ड कप्तान कहा गया। मैंने खुद को कभी भी उस अंदाज से नहीं देखा। हमने एक अच्छी टीम की तरह जो अचीव किया तथा कल्चर में जो बदलाव आया और उससे मैं हमेशा गर्व महसूस करता रहूँगा।
विराट की कप्तानी के रिकॉर्ड
आईसीसी ट्रॉफी बेशक विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी के दौरान टीम की झोली में नहीं आई हों। लेकिन, उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 68 में से 40 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं और विराट भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान भी हैं तथा वे विश्व के भी चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। इस लिस्ट में उनके आगे केवल ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं।
आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 95 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें कुल 65 में जीत हासिल की है। वहीं 50 टी 20 मुकाबलों में कप्तानी करने वाले विराट ने 30 मैच जीते हैं। इसके साथ-साथ टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों ही फॉर्मेट में विराट की कप्तानी में भारत की जीत का औसत तकरीबन 60 से उपर का ही रहा है जो उनको एक सफल बल्लेबाज के साथ-साथ सफल कप्तान कहना जरा सा भी गलत नहीं होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: यह 3 भारतीय खिलाड़ी थे SRH के कप्तान बनने के हकदार, फिर भी फ्रेंचाईजी ने विदेशी पर खेला दांव