Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है। यह माना जा रहा है की दिग्गज खिलाड़ी इस पारी में एक बड़ी पारी खेल सकते है। इस बीच कुछ फैंस 2018 में इसी मैदान पर खेले गए मैच के धमाकेदार शतकीय पारी को लेकर खूब चर्चा की जा रही है। आगे इसके बारें में विस्तार से बात करने वाले है।
Virat Kohli ने लगाया शतक
भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बीच इसी मैदान पर साल 2018 में दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा खेली गई 123 रनों की यादगार शतकीय पारी की खूब चर्चा की जा रही है।
आपको जानकारी के लिए बता दें उस मुकाबलें में भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने 257 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रन बनाएं थे। जब वह बल्लेबाजी करने उतरे थे, उस समय भारतीय टीम के दो बल्लेबाज केवल 8 के स्कोर पर आउट हो चुके थे।
ऐसा रहा था मैच का हाल
साल 2018 में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ऑप्टस स्टेडियम पर्थ के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के यादगार शतक के बाद भी टीम इंडिया केवल 283 रन बना सकी थी।
जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 243 रन बनाकर टीम इंडिया को 287 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) केवल 140 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और यह मैच 146 रनों से गवां दिया था।
बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे विराट
भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर से खेले जा रहे पर्थ के स्टेडियम में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है। पहली पारी में 46 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद, दूसरी पारी में 116 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाएं है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 47 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे है।
यह भी पढ़ें; सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई के दी सरेआम धमकी, बोले – अकेले सामने आकर दिखा फिर……