Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 15 जनवरी शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

रवि शास्त्री और धोनी का कहा शुक्रिया

पोस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान उन्हें निखारने के लिए पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का शुक्रिया कहा है.

हाल ही में छिनी गई थी वनडे की कप्तानी

बता दें कि टी20 विश्व कप के पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था कि टी20 विश्व कप 2021 के बाद वह टी20 की कप्तानी छोड़े देंगे. वहीं, साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था और अब उन्होंने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है.

एक नजर विराट के टेस्ट करियर पर

बता दें कि साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही सीरीज के बीच में ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई थी. जिसके बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी संभालते हुए अब तक कुल 68 मैच खेले. जिसमें से उन्हें 40 मैचों में जीत मिली. वहीं, 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

टेस्ट में बेस्ट रहे हैं कोहली

1- विराट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की धरती में पहली बार भारतीय टीम सीरीज जीती.
2- इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
3- दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान

कप्तानी के दौरान जमकर चला कोहली का बल्ला

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान रहते हुए कुल 68 मैचों में कुल 113 पारियां खेली. इस दौरान विराट ने 54.80 की शानदार औसत के साथ कुल 5,864 रन बनाए. इसके साथ ही बतौर कप्तान उनके बल्ले से 20 शतक, 18 अर्धशतक और 7 दोहरा शतक निकला. वहीं, नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.