Virat Kohli : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 विश्वकप जीतने के बाद काफी चर्चा में रहे हैं. जीत का जश्न मनाकर अपने परिवार के पास लन्दन पहुंचे विराट कोहली (Virat Kohli) अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का के साथ समय बिता रहे हैं. भारत में जीत का जश्न मनाकर उसी दिन विराट अपने परिवार से मिलने के लिए लंन्दन चल गए थे. ऐसे में काफी दिनों से चर्चा थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा हमेशा-हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट होने वाले हैं. अभी कयासों का दौरा जारी ही था कि इस स्टार कपल का लंदन का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Virat Kohli और अनुष्का पहुंचे मंदिर
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि विराट-अनुष्का की जोड़ी लंदन में किसी कीर्तन में शामिल होने पहुंची हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि पहले ज्यादा पूजा-पाठ पर यकीन ना रखने वाले कोहली (Virat Kohli) जब से भगवान की शरण में पहुंचे, उनका बुरा दौर खत्म हो गया. वह शतक बनाने लगें और भारत के लिए अच्छी पारियां खेलने लगे हैं. अब इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कीर्तन में नजर आ रहे हैं.
इस्कॉन के मंदिर में स्टार भारतीय क्रिकेटर और उनकी अभिनेत्री पत्नी को इस कीर्तन में देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों भगवान श्रीकृष्ण के सामने प्रार्थना कर रहे हैं. इस दौरान अनुष्का ने एक सफेद सूट पहना हुआ था वहीं विराट ने टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई थी.
लंदन में ही भगवान के किए दर्शन
When everyone is busy in ambani wedding ,my idolo visit ISKCON Temple in London with his wife . pic.twitter.com/1AAr4ZxeuY
— Mahiya18 (@18Mahiya) July 8, 2024
खबरों कि माने तो दोनों स्टार्स का ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फैंस ने टी-20 विश्व कप के बाद से ही कोहली को सोशल मीडिया पर हाईलाइट किया है. वीडियो पुराना होने के कारण कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में अभी का होने कि सच्चाई नहीं है. वीडियो को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. फ़िलहाल तो विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का ने कहीं दर्शन या कीर्तन में भाग नहीं लिया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी मौजूद था. टी-20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया गया. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई रवाना हुई थी. यहां मरीन ड्राइव पर भारतीय टीम विक्टरी परेड में शामिल हुई थी. इसके बाद 4 जुलाई को वानाखेड़े स्टेडियम पर टीम को भव्य तरीके से सम्मानित किया गया.
वर्ल्ड कप के बाद परिवार के पास पहुंचे विराट
इसी दिन विराट कोहली लंदन के लिए रवाना हो गए थे. विराट कोहली कई मौकों पर परिवार को अपनी प्राथमिकता बता चुके हैं. भारतीय टीम जब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनी उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को वीडियो कॉल पर परिवार से बातचीत करते हुए देखा गया. कोहली ने भारतीय टीम के खिताबी जश्न में इतिहास रच दिया और थके होने के बावजूद परिवार से मिलने के लिए वो लंदन चले गए.
याद दिला दें कि विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 76 रन की मैच जीत कि पारी खेली थी. इस पारी के लिए कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था. भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: शतक ठोकने के बाद भी टीम इंडिया से बाहर होंगे अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा का जिगरी करेगा रिप्लेस