Virat Kohli : अपने घर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए अपने सभी 5 मैचों में जीत हासिल की है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। वह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 के बीच में उन्हे अपनी माँ की याद आई। भावुक होकर विराट कोहली ने अपनी माँ को लेकर एक बड़ा बयान दिया जिसके बारें में आगे हम आपको बताने वाले है।
Virat Kohli ने अपनी माँ को किया याद
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) की अगली भिड़ंत 29 अक्टूबर को भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंग्लैंड से होगी। इस वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच अपने माँ को याद किया है। अपने माँ को याद करते हुए उन्होंने एक बड़ा ही भावुक बयान दिया है। उन्होंने अपनी माँ को याद करते हुए कहा की,,
“मेरी मां की देखभाल करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी खुशी ही मेरे लिए सब कुछ है, एक छोटी सी चीज जो उन्हें खुश कर सकती है, मुझे भी खुश करती है।”
वर्ल्ड कप में आग उगल रहा Virat Kohli का बल्ला
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 5 मैचों बेहतरीन बल्लेबाजी की है। 5 मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 118 की औसत से 354 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। केवल आयकिस्तान के खिलाफ मैच में वह फ्लॉप साबित हुए है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन,अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन नाबाद,पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन,बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन नाबाद,न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारियाँ खेली है।