&Quot;उनके साथ गजब का तालमेल है&Quot; विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के शो पर किया अपनी दोस्ती का खुलासा, माही को बताया अपने दिल के सबसे करीब
"उनके साथ गजब का तालमेल है" विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के शो पर किया अपनी दोस्ती का खुलासा, माही को बताया अपने दिल के सबसे करीब

Virat Kohli: महेंद्र सिंह धोनी (MSD) को सिर्फ उनकी बेहतरीन कप्तानी और मैच फिनिश करने के आर्ट के लिए नहीं जाना जाता। बल्कि ये खिलाड़ी क्रिकेट जगत में अपनी रनिंग के लिए भी बहुत ही प्रसिद्ध है। महेंद्र सिंह धोनी भले ही 41 साल के हो गए हैं मगर इस खिलाड़ी की दोनों विकेट के बीच कमाल की रनिंग है। धोनी ने कई बार अपनी रनिंग से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाया है और यह भी माना जाता है कि इस दिग्गज क्रिकेटर से तेज कोई अन्य क्रिकेटर नहीं भागता है। लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में उनकी रनिंग को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

कोहली ने किया धोनी को लेकर खुलासा

&Quot;उनके साथ गजब का तालमेल है&Quot; विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के शो पर किया अपनी दोस्ती का खुलासा, माही को बताया अपने दिल के सबसे करीब

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भूतपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MSD) को लेकर बड़ी बात कही है। कोहली ने कहा कि एम एस धोनी के साथ जब वो विकेट के बीच रन दौड़ा करते थे तो उनको कॉल तक नहीं करनी पड़ती थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच गजब का तालमेल था और एक ही इशारे से ही दोनों रन ले लिया करते थे।

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह खुलासा अपने आईपीएल के साथी और साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ यूट्यूब पर बातचीत करते हुए मंगलवार (21 मार्च 2023) को किया है। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि एक खिलाड़ी क्रिकेट जगत में ऐसा भी है जो महेंद्र सिंह धोनी से भी विकेट के बीच में तेज दौड़ता है।

डिविलियर्स की भी करी तारीफ

&Quot;उनके साथ गजब का तालमेल है&Quot; विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के शो पर किया अपनी दोस्ती का खुलासा, माही को बताया अपने दिल के सबसे करीब

गौरतलब है इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने डिविलियर्स को धोनी से भी तेज दौड़ने वाला रनर करार दिया है। कोहली ने कहा कि धोनी विकेट के बीच बहुत तेजी से दौड़ते थे मगर उनसे भी ज्यादा तेज रनिंग एबी डिविलियर्स की थी। एबी डिविलियर्स के बाद सबसे तेज एम एस धोनी भागते थे। डिविलियर्स के साथ रनिंग के दौरान कोहली को कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती थी। यही कारण है कि विराट ने धोनी तथा डिविलियर्स के साथ मिलकर कई मैच जिताऊ पार्टनरशिप भी की हैं। इस खबर के सामने आते ही विराट फिर से मीडिया की चर्चा का विषय बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें:-  IND vs AUS: चेन्नई के मौसम ने बदली करवट, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा मैच होगा रद्द!