Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 38 वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच होने वाला यह मुकाबला सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है,ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने के साथ सेमीफाइनल में पँहुच जाएगी,जबकि अफगानिस्तान जीत जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पँहुचने के उम्मीदें बरकरार रहेगी। इस बीच वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की एक तस्वीर वायरल हो रही है,जिसमे यह बताया जा रहा है की सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों एक साथ इस मैच को देखने पँहुचे है।
मैच देखने साथ पँहुचे सचिन तेंदुलकर और Virat Kohli
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच खेले जा रहे मैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे यह कहा जा रहा है की सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच को एक साथ देखने पँहुचे है। अब सवाल यह उठता है की क्या सचमुच विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मैच देखने के लिए स्टेडियम में पँहुचे है? इसका सही जवाब है नहीं। विराट और सचिन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच देखने नहीं पँहुचे है,बल्कि वायरल तस्वीर में बैठे हुए दोनों व्यक्तियों का चेहरा सचिन तेन्दुकर और विराट कोहली से मेल खाता है।
देखिए वायरल तस्वीर
Lots of hundreds in a single frame. pic.twitter.com/UW0ebOd5i0
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2023
अगले मैच की तैयारी कर रहे है विराट कोहली
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ बेंगलुरू में खेला जाएगा। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारियों में व्यस्त है। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे है,उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 108.60 की औसत से 543 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकल चुके है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की शतकीय पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक भी पूरा कर लिया है। अब वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है।