Virat Kohli Scored A Century Against Pakistan And Talked About Retirement

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का मुकाबला कल 11 सितंबर 2023 को पूरा हुआ। इस मैच को भारतीय टीम ने 228 रनों से अपने नाम किया। यह वास्तव में बहुत बड़ी जीत है और इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में मात्र 94 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल की भी तारीफ की जिन्होंने इस मैच में नाबाद 111 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली ने दिया ये बयान

Virat Kohli
Virat Kohli

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने के बाद कहा,

“मैं बहुत ज्यादा थक गया हूं। मैं विभिन्न तरीकों से अपनी टीम की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहता हूं। आज केएल राहुल को भी शानदार शुरुआत मिली है और मेरा काम केवल स्ट्राइक रोटेट करना था। मुझे सरल रनों के लिए प्रयास करने पर काफी गर्व है, डबल के लिए कोशिश करना उतना ही आसान है, जितना कि वे आ जाते हैं।” इस दौरान उन्होंने अपने रिवर्स रैंप बाउंड्री पर भी चर्चा की।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस बारे में कहा,

“क्योंकि मैंने तब तक 100 का आंकड़ा पार किया था, उस शॉट के लिए थोड़ा सम्मान था। मैं इस तरह के शॉट अक्सर नहीं खेलता और इसे खेलते हुए मैं काफी खराब लग रहा था। मैं और केएल दोनों वास्तव में पारंपरिक क्रिकेटर हैं, हम फैंसी चीजें ट्राई नहीं करते हैं। लेकिन हम अच्छे क्रिकेट शॉट्स के जरिए बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। बेहतरीन साझेदारी भारतीय क्रिकेट के लिए ओर भी अच्छे संकेत। केएल राहुल वनडे क्रिकेट में इस प्रकार से वापसी करके बहुत ही खुश हैं।”

अगले मैच को लेकर कोहली का जवाब

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि भारतीय टीम का श्रीलंका के साथ आज यानि 12 सितंबर को एशिया कप 2023 सुपर 4 का एक ओर मैच होने वाला है, जिसको लेकर किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, “मैं उन रनों के लिए काफी जोर लगा रहा था तथा इसके लिए खुश था, मगर मैं सोच रहा था कि मुझे कल दोपहर 3 बजे फिर से खेलना होगा। सौभाग्य से, हम टेस्ट प्लेयर भी हैं, मैंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। इसलिए मुझे यह भी पता है कि वापस मैदान पर कैसे आना है और अगले दिन किस तरह से खेलना है। वहाँ सच में उमस थी, मैं नवंबर में 35 साल का होने वाला हूँ इसलिए मुझे उस रिकवरी का भी ज्यादा ध्यान रखना होगा (मुसकुराते हुए)। मेरी ओर से मैदानकर्मियों को काफी ज्यादा धन्यवाद, मुझे लगता है कि उन्होंने बढ़िया काम किया।”

 

इसे भी पढ़ें:- “तेल लगाके डाबर का, नाम मिटा दो बाबर का” केवल 10 रन बनाकर बाबर आजम हुए क्लीन बोल्ड, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उतारी इज्जत

VIDEO: PAK के खिलाफ शतक जड़ शेर की तरह दहाड़े विराट कोहली, फिर हवा में बल्ला लहराकर सजदे में झुकाई दुनिया

"