, &Quot;कोहली इज द बेस्ट..&Quot; Virat Kohli ने आखिरी टेस्ट मैच में जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼
, "कोहली इज द बेस्ट.." Virat Kohli ने आखिरी टेस्ट मैच में जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼

“कोहली इज द बेस्ट..” Virat Kohli ने आखिरी टेस्ट मैच में जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल चल रहा है। टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए हैं। कंगारुओं द्वारा मिले बड़े स्कोर के दवाब के बावजूद विराट कोहली ने यह धैर्यपूण पारी खेली। इसका इनाम उन्हें मिला और विराट कोहली (Virat Kohli) आखिरी टेस्ट में शानदार बैटिंग करते हुए 28वां टेस्ट शतक जड़ने में कामयाब रहे। सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) की इस जुझारू पारी की जमकर सराहना हो रही है।

टीम इंडिया अब विराट के भरोसे

, &Quot;कोहली इज द बेस्ट..&Quot; Virat Kohli ने आखिरी टेस्ट मैच में जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼
, “कोहली इज द बेस्ट..” Virat Kohli ने आखिरी टेस्ट मैच में जड़ा शतक, तो खुशी से झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन∼

ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में टीम इंडिया चौथे दिन दूसरे सत्र में बल्लेबाजी कर रही है। उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं और शतक बनाने के बाद नाबाद हैं। विराट ने अपनी पारी में ज़रा भी हड़बड़ी नहीं दिखाई है और पूरे संयम के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना फॉर्म प्राप्त करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 28वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। वहीं , उनके इस शतक पर फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर विराट की हो रही जमकर प्रशंसा

https://twitter.com/SportyVishaI/status/1634774308370403329?s=20

https://twitter.com/imvk82_/status/1634773172871639042?s=20

 

यह भी पढ़ें: PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में बना महा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही मैच में टीम ने बनाए 515 रन, तो क्रिकेट जगत में मचा तहलका

कोहली को KS ने बीच पिच पर दिया धोखा, तो गुस्से से बुरी तरह बौखलाए विराट ने लगाई जमकर फटकार, वायरल हुआ VIDEO