Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मेजबान भारत की हालत ठीक नहीं है। पहली पारी में रिकॉर्ड 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद उन्होंने कीवी टीम को 300 से अधिक रनों को बढ़त दे दी है। मगर इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की तूफानी पारी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।

Virat Kohli ने उतारा कीवियों का नशा

Virat Kohli
Virat Kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा। चोटिल शुभमन गिल के स्थान पर वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन उन्हें अपना खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला। मगर आज से लगभग 8 साल पहले कोहली ने अकेले के दम पर कीवी टीम की सारी खुमारी उतार दी थी। आइये आपको विराट की पारी की विस्तार से जानकारी देती हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बीच शुरू हुआ IPL 2025, पहले मैच में ही आमने-सामने आए CSK और RCB के खिलाड़ी

Virat Kohli ने जड़ा दोहरा शतक

Virat Kohli
Virat Kohli

न्यूजीलैंड की टीम 2016 में टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई थी। इंदौर में खेले गए इस श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने शानदार दोहरे शतक से मेहमान टीम को घुटनों पर ला दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 366 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 211 रन की ऐतहासिक पारी खेली। उनकी इस इनिंग की बदौलत ने भारत ने अपनी पहली इनिंग 557/5 रन के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी।

श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 4 विकेटकीपर्स और 5 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका

भारत ने जीता मुकाबला

Team India
Team India

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। 100 रन के स्कोर पर उनके 3 विकेट गिर चुके थे। मगर इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे के बीच हुई 365 रन की बड़ी साझेदारी ने पूरे मैच का रुख पलट दिया। भारत की पहली पारी के 557 रन के स्कोर के जवाब में कीवी टीम 299 रन बनाकर सिमट गई।

इसके बाद भारत ने दूसरी पारी भी 216/3 रन बनाकर घोषित कर दी और मेहमानों के सामने 475 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। मगर एक बार फिर ब्लैककप महज 153 रन बनाकर सस्ते में ऑल आउट हो गए।

यह भी पढ़ें:  गरीबों के नहीं अमीरों के दोस्त हैं मुकेश अंबानी, इन 3 कामों की वजह से लोगों की नज़रों में बने बैठे हैं बुरे

"