Virat Kohli Scores A Lot Of Runs Against Pakistan
Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने दुनिया के अलग – अलग देशों के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं, लेकिन खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर हल्ला बोलता है।

उन्होंने पडोसी देश के खिलाफ अब तक केवल वाइट बॉल क्रिकेट खेला है और यहां उन्होंने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। ऐसे में आइये विराट के आंकड़ों पर एक नजर नहीं डालते हैं –

पाकिस्तान के खिलाफ उगलते हैं रन

Virat Kohli
Virat Kohli

36 साल के विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2009 से लेकर अब तक कुल 16 वनडे मुकाबले खेले हैं और यहां उन्होंने जमकर रन बनाए। कोहली ने 52.15 की शानदार औसत और 100.29 के स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं।

इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भी विराट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। हर क्रिकेट फैन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेलबर्न में खेली गयी पारी आज भी याद होगी। 20 ओवर प्रारूप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 11 मुकाबलों में 70.28 की औसत से 492 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Virat Kohli Stats
Virat Kohli Stats

यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली के आंकड़े काफी अच्छे हैं, लेकिन इस समय वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोहली का बल्ला अब तक खामोश है। मगर इसके बावजूद फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है।

23 फरवरी को होगा महामुकाबला

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को रोहित एंड कम्पनी का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। अगर नीली जर्सी वाली टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंच जाती है, तो ये मुकाबले में दुबई में ही आयोजित किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़