Virat Kohli Spends Lakhs Just For Haircut
Virat Kohli spends lakhs just for haircut

Virat Kohli: टीम इंडिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दुनिया का लगभग हर उभरता हुआ खिलाड़ी विराट कोहली को अपने आदर्श मानता है। मगर कोहली सिर्फ क्रिकेट के मामले में नहीं, बल्कि फिटनेस और स्टाइल के मामले में भी लोगों फैंस के लिए एक आइकन हैं।

कोहली की अक्सर नए हेयरस्टाइल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आती हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि कोहली बाल कटवाने के लिए कितने पैसे खर्च करते हैं? अगर नहीं तो आइये हम आपको बताते हैं।

बाल कटवाने पर इतना पैसा खर्च करते हैं कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपना हेयरकट सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम (Aalim Hakim) से करवाते हैं, जो बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स और बड़े-बड़े खेल आइकनों के भी स्टाइलिस्ट हैं। हाल ही में हकीम ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फीस का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे एक सेशन के न्यूनतम 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं। ब्रूट के साथ बात करते हुए आलिम हकीम ने कहा,

“मेरी फीस बहुत साधारण है और हर कोई जानता है कि मैं कितना चार्ज करता हूं। यह 1 लाख रुपये से शुरू होती है। यह न्यूनतम है।”

यह भी पढ़ें : ‘मुझे क्यों छोड़ दिया…’ 3 साल बाद आई शुभमन गिल को केकेआर की याद, शाहरुख़ खान ने पूछा कड़ा सवाल

विराट कोहली के हेयरकट पर बोले आलिम हकीम

Aalim Hakin
Aalim Hakin

आलिम हकीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के हेयरस्टाइल को लेकर कहा कि वो विराट के साथ हमेश कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और यही वजह है कि आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने विराट को आईब्रो पर कट लगाया था। आलिम ने कहा,

“आईपीएल आ रहा था, तो हमने कुछ अच्छा और अलग करने का फैसला किया। विराट के पास हमेशा उदाहरण होते हैं, जैसे हम यह कोशिश करेंगे, हम वह कोशिश करेंगे, अगली बार हम यह ट्राय करेंगे। इस बार, हमने कुछ अच्छा करने का फैसला किया। हमने उनके आईब्रो पर कट लगा दिया।”

फैला हुआ है आलिम हक़ीम का बिजनेस

Aalim Hakin
Aalim Hakin

आलिम हक़ीम ने बताया कि हाल के समय में उन्होंने कई हिट फिल्मों में हेयर स्टाइलिंग कि है, जिनमें ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, रजनीकांत और प्रभास जैसे सुपर स्टार्स का लुक तैयार करना भी शामिल है। उन्होंने बताया,

“वॉर में ऋतिक रोशन का लुक, एनिमल में रणबीर कपूर का लुक, कबीर सिंह में शाहिद कपूर का लुक, सैम बहादुर में विक्की कौशल का लुक, एनिमल में बॉबी का लुक, जेलर में रजनीकांत का लुक, बाहुबली में प्रभास का लुक, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। लगभग 98% भारतीय फिल्में मेरे द्वारा स्टाइल की जाती हैं, चाहे वह दक्षिण की हो या नार्थ की।”

यह भी पढ़ें : ‘कंगाली में आटा गीला’, कुलदीप यादव के बाद दिल्ली कैपिटल्स का एक और खूंखार खिलाड़ी हुआ चोटिल, IPL 2024 से होगा बाहर?