Virat Kohli: हाल ही में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हुआ है। इस दौरे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। करीब तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रहे किंग कोहली से सभी को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह नौ पारियों में से केवल एक में ही शतक बना सके।
इसके अलावा वे पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए है। जिसके चलते टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे है। इन सब के बीच खबरे आ रही है कि किंग कोहल ने भारत छोड़ दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला ले लिया है। तो आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा….
भारत छोड़ इस देश के लिए खेलेंगे Virat Kohli
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए है। आपको बता दें, इस पूरी सीरीज में कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आगे थे। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने अब बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
हालांकि, वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। खबरों की माने तो कोहली 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेल सकते है। आपको बता दें, 20 जून से इस टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरा करेंगे। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला होगी।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गास्कर सीरीज के बदला टीम का कप्तान, अब 35 साल के बूढ़े खिलाड़ी को मिली कमान
पहले भी जाता चुके है इच्छा
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और चोटों के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। इस बार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और कोचिंग स्टाफ ने भी कोहली के इस फैसले का समर्थन किया है।
लगातार हो रहे फ्लॉप
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में। खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में फ्लॉप साबित हुए है। आपको बता दें, इस सीरीज में कोहली ने बतौर बल्लेबाज शानदार शुरुआत की थी। पर्थ में शतक बनाकर उन्होंने फॉर्म में होने के संकेत दिए। लेकिन इसके बाद वह अपनी लय से भटकते नजर आए और लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी कर सभी को निराश कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का खूंखार खिलाड़ी माने जाने वाले इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए। इस फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 367 मैच में कूट चुका है 13,000 से ज्यादा रन