Virat Kohli : टीम इंडिया को आगे 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना है, इससे पहले एशिया कप के स्क्वाड में चुने गए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट करना जरूरी था। जिसके लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अलूर में यो-यो टेस्ट कराने के लिए कैंप लगाया था। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के स्टोरी पर अपने यो-यो टेस्ट कराने के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने यो-यो टेस्ट के बारे में बताया है। इसके साथ ही विराट कोहली ने अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर को भी सबके साथ साझा किया है। आगे हम विस्तार से विराट कोहली के इस यो-यो टेस्ट के बारें में बात करेंगे।
विराट कोहली ने साझा किया अपना फिटनेस रिपोर्ट
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट कराएं है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पास कर लिया है। विराट कोहली ने यह टेस्ट पास करने के साथ ही एक बार फिर सबको यह बता दिया है की, वह सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक है। विराट कोहली ने अपना यो-यो टेस्ट कराने के बाद एक तस्वीर खींची और उसे सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए। उन्होंने लिखा की,इन खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट पूरा किया’ उसके बाद विराट कोहली ने अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर को भी साझा करते हुए 17.2 डन लिखा। विराट कोहली (Virat Kohli) का यो-यो टेस्ट में स्कोर 17.2 आया है,जबकि अभी तक टीम इंडिया के किसी और खिलाड़ी के यो-यो टेस्ट रिजल्ट के बारें में पता नही चल पाया है।
टेस्ट से पहले आयोजित किया गया था फिटनेस प्रोग्राम
बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस यो-यो टेस्ट से पहले ब्रेक पर रह रहे टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने एक सख्त 13 दिनों का फिटनेस प्रोग्राम बनाया था। इस प्रोग्राम के तहत खिलाड़ियों के व्यायाम से लेकर उनके खाने-पीने और नींद को लेकर एक शेड्यूल बनाया गया था। टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस फिटनेस प्रोग्राम का हिस्सा थे। जिसे हर एक खिलाड़ी को सख्ती से पालन करना था। यह 13 दिन का फिटनेस प्रोग्राम आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को देखते हुए बनाया गया है, जिससे खिलाड़ी अगले दो महीनों तक फिट रहे।