Virat Kohli Told The Reason For Poor Performance Of Pakistani Team
Virat Kohli

Virat Kohli: पाकिस्तान को लगभग 3 दशकों के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली थी। उम्मीद थी कि मेजबान होने के नाते हरी जर्सी वाली टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाएगी और कम से कम सेमीफाइनल तक पहुंचेगी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इस पूरे मामले में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि वे इतना खराब क्यों खेल रहे हैं।

Virat Kohli ने बताई वजह

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि कोई भी एक्टिव प्लेयर्स दूसरी टीम या दूसरे टीम के खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का कमेंट करने से बचता है। मगर विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तानी टीम की इस खराब स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आईसीसी ने मान्यता प्राप्त पाकिस्तान के क्रिकेट जर्नलिस्ट मोहम्मद फुरकान भट्टी ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जब विराट से पाकिस्तान क्रिकेट की खराब दशा को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने इसके पीछे खिलाड़ियों की फिटनेस को वजह बताया।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: सगी बेटी की हैवानियत देख लोग हुए हैरान, मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे और दांतों से काटा

खिलाड़ियों की फिटनेस पर खड़े किये सवाल

पत्रकार फुरकान भट्टी ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को मैनेज कर रहे उनके एक मित्र ने विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तानी टीम पर राय पूछी। इस पर विराट ने बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अपने खाने – पीने पर कोई कंट्रोल नहीं है। यानि विराट यहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल खड़े कर रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब रहा प्रदर्शन

पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद चिर-प्रतिद्वंदी भारत ने भी उन्हें करारी शिकस्त दी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज का उनका आखिरी मुकाबला बारिश में धूल गया। मेजबान बिना एक भी मुकाबला जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का धमाका, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...