Virat Kohli ने लाबुशेन का कैच लपक कर किया आउट, लेकिन DRS से मिला जीवनदान, तो कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज का पहला दोनो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लिए है । सीरीज का तीसरा मैच अभी इंदौर के होल्कर क्रिक्रेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं जहां आज मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल के दौरान अश्विन के गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा रिव्यू लिया जो बहुत ही ज्यादा बेकार था ।
पहले ही ओवर में मिली सफलता

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम के दिए हुए 76 रनों के पीछा करने उतरी तो उनका शुरूवात बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और उन्होंने दिन के दूसरे ओवर में ही इनफॉर्म बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट गवा दिया । भारत के तरफ से पहला ओवर करने आए रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर केएस भारत के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया । इस सफलता के बाद भारतीय टीम काफी उत्साहित दिखी मगर कुछ ही क्षणों में हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी से मैच छीन लिया।
Virat Kohli ने लिया खराब रिव्यू
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1631512926174728192?s=20
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पारी के 7वे ओवर के पांचवे गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के गेंद पर मार्नस के पैड से लगकर गई गेंद को विराट कोहली ने ड्राइव मरते हुए लपक लिया । विराट कोहली को लगा कि गेंद बल्ले से छूकर उनके पास आई है और उन्होंने टीम के कप्तान और गेंदबाज को मानने लगे रिव्यू लेने के लिए जिसके बाद रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान पर विश्वास करते हुए रिव्यू ले लिया जहां रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से नहीं बल्कि पैड से टच होकर आई है ।
ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम से छीना मैच

गलत रिव्यू के बाद ऑस्ट्रेलिया के टीम पर जीतना भी दबाव था सब हट गया और उसके बाद वो आक्रामक खेलने लगी और मैच को भारत के हाथों से छीन लिया । ट्रेविस हेड ने उसके अगले ही ओवर से छक्के और चौके की बारिश करने लगे और मैच को भारतीय टीम से दूर ले गए। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवर में 64 रन बना लिया है और सीरीज में वापसी करने के लिए उन्हें और 12 रनों की जरूरत है । ऑस्ट्रेलिया के इस जीत के साथ सीरीज 2-1 हो जाएगा
इसे भी पढ़ें:- जब अकेले ही कबाब खाने पाकिस्तान की गलियों में चले गए थे कप्तान सौरव गांगुली, उसके बाद जो घटा हर कोई दंग रग गया
यह हैं IPL इतिहास के 5 सबसे सफल विकेटकीपर, जिन्होंने लपके है सबसे ज्यादा कैच