Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मैच इस समय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच है। वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से से देखें तो यह 12वां मैच हैं और इस इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज काफी बढ़िया खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) मोहम्मद रिजवान को ट्रॉल भी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
क्या Virat Kohli ने किया मोहम्मद रिजवान को ट्रॉल?
इंटरनेट पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो को आईसीसी और गुजरात टाइटंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दिखाई दे रहे हैं। जो की मोहम्मद रिजवान की ओर ही देखते हुए अपने हाथ में घड़ी के बारे में सोचकर बार-बार देख रहे हैं। यह देखकर फैंस भी खूब एंजॉय करते हुए दिखाई दिए।
विराट कोहली (Virat Kohli) के इस इशारे का क्या मतलब, यहाँ पर वैसे तो कोई भी नहीं समझ पाया है। लेकिन, इतना जरूर तय है कि विराट कोहली इस इशारे से सामने वाली टीम के बल्लेबाज को टाइम के बारे में समझा रहे हैं। हो सकता है कि वह उन्हें टाइम की कीमत के बारे में कहना चाहते हैं या फिर हो सकता है कि वह उन्हें बता रहे हों कि आपका टाइम खत्म हो गया है, अब हमारा टाइम शुरू है।
मैच का हाल
गौरतलब है कि मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि यह फैसला कितना ज्यादा सही है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने संभलकर अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया है। मैच में अभी तक पाकिस्तान टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं और मोहम्मद रिजवान अभी तक भी क्रीज पर डट कर खड़ा है।
इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, हालांकि मोहम्मद सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ा और बाबर आजम को क्लीन बोल्ड आउट भी किया। मैच में उन्होंने 50 रनों की पारी खेली, तो वहीं मोहम्मद रिजवान इस मैच में 49 रनों पर आउट हो गए। पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अभी तक 35 ओवरों के समाप्त होने का बाद 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए हैं।
ये देखिए वीडियो:-
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें:-
धोनी के चेले ने किया वर्ल्ड कप 2023 में कमाल, हवा में उड़कर पकड़ा कैच बेमिसाल, VIDEO वायरल