Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाना है। इसके बाद भारत का अगला रेड बॉल असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी, जिसका आगाज 22 नवंबर से होगा। इसी बीच दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
विराट कोहली लेंगे सन्यांस
विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। यही वजह की न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। हालांकि, इसी बीच बताया जा रहा है कि कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा और इसके पीछे 2 मुख्य वजहें बताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में इन 3 गुनहगारों को माफ नहीं करेंगे गौतम गंभीर, मुंबई मैच से पहले टीम इंडिया से निकाला बाहर
पहली वजह:
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) यकीनन काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उन्होंने अकेले के दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। मगर उनकी हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला खामोश ही रहा है, जिसके चलते शेष टीम भी दबाव में आ रही है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद विराट को खुद भी इस बात का अहसास हो गया होगा।
दूसरी वजह:
हाल के समय में कई युवा बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभाशाली बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खिंचा है। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भी टी20 के अंदाज में रन बनाकर दिखा दिया कि युवा पीढ़ी क्रिकेट अलग अंदाज से खेलती है। वर्तमान समय में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे कई खिलाड़ी इसका उदाहरण हैं। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के सन्यांस लेने पर युवा खिलाड़ियों के लिए अवसर के और अधिक दरवाजे खुलेंगे।