Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2008 में वनडे प्रारूप से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए और भारत का पूरी दुनिया में नाम रोशन किया। मगर अब कोहली का करियर अपने अंतिम पड़ाव पर है और वे जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि क्यों किंग कोहली कब और क्यों सन्यांस लेने का ऐलान कर सकते हैं।
इस वजह से सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं Virat Kohli
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। मगर उन्होंने निजी कारणों के चलते ब्रेक ले लिए है। यह दर्शाता है कि कोहली अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में वे अपने परिवार के साथ समय बीताने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
कोहली लगभग पिछले 16 सालों से भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। इसलिए अगर वे अब खुद और अपने परिवार के लिए इंटरनेशनल छोड़ देते हैं, तो फैंस भी इस फैसले पर सवाल नहीं उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: पहला टेस्ट खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी पर BCCI का चलेगा हंटर, अब संन्यास लेने पर होगा मजबूर
ऐसा रहा है किंग कोहली का करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर कि बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 112 टेस्ट मैचों में 49.38 की बेहतरीन औसत से 8790 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली ने 7 दोहरे शतक, 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे और टी20 में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 292 वनडे में 58.68 की एवरेज से 13848 रन बनाए हैं। इसमें 50 शतकीय और 72 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं, 115 टी20 मैचों में कोहली ने 1 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.16 और औसत 51.76 रहा।