Virat Kohli होगे दक्षिण अफ्रीका दौरे के कप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच 11 जनवरी 2022 से वनड़े सीरीज खेली जानी है. जिसमें Virat Kohli को कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं BCCI दिसबंर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. जिस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड विराट से वनडे की कप्तानी को लेकर बात करेगा. इसके बाद ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा. अगले साल की शुरुआत में ही रोहित को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। 11 जनवरी 2022 से भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इससे पहले बीसीसीआई कप्तानी का मसला सुलझाना चाहेगी.

ये खिलाड़ी छीन सकता है Virat Kohli की कप्तानी

T-20 वर्ड कप में भारत को मिली करारी हार के बाद से ही विराट कोहली निशाना बनाया जाने लगा. विश्वकप में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे थे. और ऐसे कयास भी काफी समय से लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा को टी-20 के साथ भारत की एकदिवसीय टीम का भीकप्तान बना दिया जाना चाहिए।

Virat Kohli होगे दक्षिण अफ्रीका दौरे के कप्तान

रोहित शर्मा को टी-20 विश्व कप के बाद भारत की T20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत भी ली है। ऐसे में लगातार यही सवाल उठ रहा है कि क्या वनडे टीम की भी कप्तानी रोहित शर्मा को दी जाएगी। ऐसा होने की उम्मीदे फिलहाल बेहद कम है। क्योंकि BCCI दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में  सौंप सकता है.

BCCI के पाले में गेंद

वनडे़ की कप्तानी के लिए किसी का नाम लेना अभी जल्दबाजी होगी. राहुल द्रविड़ भी जल्द ही मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल  हो गये है. इस बारे में उनसे भी चर्चा की जाएगी. कप्तान के रूप में रोहित या कोई और, या विराट जारी रखेंगे, इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा.हीं BCCI दिसबंर से होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. जिस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड विराट से वनडे की कप्तानी को लेकर बात करेगा. इसके बाद ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा.

"