Virat Kohli Will Become Captain In Ipl 2025
Virat Kohli

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में अधिक समय शेष नहीं है। इस रंगारंग टूर्नामेंट का आगाज संभावित रूप से मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है। यही वजह है कि सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। इस बार सभी टीमों में बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं, जिसमें से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी है।

आरसीबी ने पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। ऐसे में अब उनके पास कप्तानी का कोई खास उम्मीदवार नजर नहीं आ रहा है।

विराट कोहली संभालेंगे कमान

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली ने लम्बे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की है। मगर आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने कमान छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि अब आरसीबी के पास कप्तानी का कोई उम्मीदवार नहीं है, तो संभावना जताई जा रही है कि विराट को एक बार फिर कप्तानी सौंपी जा सकती है। अब इस मामले में खुद आरसीबी के सीओओ राजेश मेनन ने बड़ा बयान दिया है। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा –

यह भी पढ़ें:  नजमुल हुसैन शंटो ने भारतीय पेसर की सरेआम कर दी बेइज्जती, कहा – ‘मयंक यादव जैसे हमारे यहां कूड़ा उठाते हैं…..’

क्या बोले RCB के सीओओ?

Virat Kohli
Virat Kohli

आरसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजेश मेनन ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा कि अभी उन्होंने कुछ भी तय नहीं किया है। उनका कहना है कि हमारे पास 4-5 लीडर हैं। मगर हमने अभी तक इस बारे में किसी से विचार-विमर्श नहीं किया है। हम बातचीत करेंगे और फिर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीमों में से एक हैं। मगर वे अब तक एक भी बार ख़िताब नहीं जीत पाए हैं।

विराट का ऐसा रहा है प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने आरसीबी की 143 मैचों में कमान संभाली है। इस दौरान टीम को 66 मैचों में जीत मिली, जबकि 70 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, आरसीबी के लिए खेले 252 मुकाबलों में कोहली ने 38.66 की औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: धोखा देने में एक्सपर्ट हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, पार्टनर को चीट करने में हासिल की है PHD, एक तो शादी के बाद भी बना ठग