Virat-Kohli Will Become The Sixth Bowler Of Team India Against New Zealand

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया (Team India) ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया. इस मैच में दो बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक लगाए. शुभमन गिल (Shubman Gill), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अर्धशतक जमाए. लेकिन इन सबके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मैच में गेंदबाजी की और अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों से भी गेंदबाजी करवाई. जिसमें कोहली और रोहित ने एक-एक विकेट लिया. कोहली ने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लिया.

Virat Kohli बनेंगे टीम के छठे गेंदबाज के विकल्प

Virat Kohli

इस मैच में विराट कोहली ने एक विकेट लिया. टीम सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है. ऐसे में कोहली टीम के छठे गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा,

“हम विराट का उपयोग कर सकते हैं। यह एक अच्छा सेटअप था। विराट का विकेट देखना बहुत अच्छा था। मैं उन्हें फाइन लेग को थोड़ा एडजस्ट करते हुए देख सकता था, केएल राहुल को यह बताते हुए देखा कि वह कहां गेंदबाजी करने जा रहे थे। यह एक सुंदर सेटअप था। मैंने रोहित से इस बारे में बात की थी कि कैसे गेंदबाजी करनी है। नई गेंद के साथ, वह गेंद को स्विंग कराते हैं और हमें पावरप्ले में थोड़ा मौका देते हैं।” 

Virat Kohli करेंगे गेंदबाजी

Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बाहर होने के बाद टीम अब सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है. ऐसे में अगर मैच के दौरान एक भी गेंदबाज को कुछ हो गया तो टीम मुश्किल में पड़ सकती है. इसलिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा कोहली (Virat Kohli) को छठे गेंदबाज के रूप में देख रहे हैं. जरूरत पड़ने पर कोहली गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उन्होंने यह साबित भी किया है. इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें छठे गेंदबाज का विकल्प मान रहा है.

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने अर्जुन तेंदुलकर को किया रिलीज! इन 6 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

VIDEO: टीम इंडिया की दिवाली पार्टी में पति विराट संग ढीले-ढाले कपड़े पहनकर पहुंची अनुष्का शर्मा, दुपट्टे से छिपाया बेबी बंप