Virat-Kohli-Will-Earn-Crores-Just-From-This-Property-You-Will-Be-Surprised-To-Know-The-Rent

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कोहली दूसरी बार पिता बने हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम अकाय रखा गया है। इस बात की जानकारी दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये तो सभी जानते हैं कि कोहली के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. लेकिन कोहली ने कमाई का एक और जरिया बना लिया है. अब वे इसके जरिए हर महीने लाखों की कमाई करने वाले हैं.

Virat Kohli की होगी मोटी कमाई

Virat Kohli

दरअसल, रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) ने कॉर्पोरेट फर्म मायंड इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस को 1.27 करोड़ रुपये के वार्षिक किराए पर गुरुग्राम में 18,430 वर्ग फुट ऑफिस स्पेस दिया है. डाक्यूमेंट्स से पता चला कि कोहली ने गुरुग्राम के सेक्टर 68 में रीच कॉमर्स कॉर्पोरेट टॉवर में 18,430 वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र के साथ 12 ऑफिस स्पेस लीज पर लिए थे। ये डील लगभग 8.85 लाख रुपये प्रति माह के मासिक किराये पर तय हुआ है।

शिखर धवन ने किया IPL से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लिखा भावुक नोट

जल्द मैदान पर लौटेंगे Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. विराट अब सीधे आईपीएल में नजर आएंगे. इस साल उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी. पिछले साल टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. इस साल टीम टॉप चार में अपनी जगह बनाना चाहेगी. कोहली इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते नजर आ सकते हैं. उन्होंने करीब 14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 में वापसी की.

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के बीच विराट कोहली के लिए बुरी खबर, RCB को ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर

"