IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी कुछ महीने बाकी है। लेकिन इससे पहले ही इसकी तैयारियां जोरो पर है। इसी कड़ी में सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। इन सब के बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली आईपीएल 2025 (IPL 2025) में RCB की कमान नहीं संभालेंगे। उनकी जगह ये स्टार खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभालेगा। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।
विराट कोहली नहीं बनेंगे RCB के कप्तान
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक बार फिर आरसीबी की कमान संभाल सकते है। ऐसा इस लिए माना जा रहा है क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची। अगर किंग कोहली किसी भी कारण से कप्तानी के लिए मना करते हैं तो टीम मध्यप्रदेश के रहने वाले रजत पाटीदार को कप्तान बना सकती है।
IPL 2025 में ये स्टार खिलाड़ी बनेगा RCB का कप्तान
रजत पाटीदार का नाम आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इसलिए भी सामने आ रहा है क्योंकि उनकी शानदार बैटिंग फॉर्म और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें RCB का अगला कप्तान बनाने की संभावनाओं को मजबूत कर दिया है। पाटीदार इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने हालिया मैचों में पाटीदार ने लगातार शानदार स्कोर किए हैं।
उनकी बल्लेबाजी में 78, 62, 68, 4 और 36 जैसी पारियां हैं। इन पारियों ने उन्हें RCB के अगले सीजन के लिए एक अहम खिलाड़ी बना दिया है। खासतौर पर उनके नंबर तीन पर खेलने के कारण पाटीदार का योगदान टीम के लिए बहुत मूल्यवान हो सकता है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर रहे कप्तानी
पाटीदार न केवल एक बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के कप्तान के रूप में उन्होंने अपनी टीम को छह में से पांच मैचों में जीत दिलाई है। उनकी शांत और बैलेंस्ड नेतृत्व शैली ने उन्हें एक मजबूत लीडर के रूप में उभारा है। पाटीदार के नेतृत्व में टीम की सफलता से ये साफ होता है कि वो आईपीएल (IPL 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।