Virat Kohli: ओलंपिक गेम्स का 33वां संस्करण 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में खेला जाएगा। खेलों के इस महाकुम्भ में 115 से अधिक भारतीय एथलीट हिस्सा लेने जा रहे हैं। 2 सप्ताह तक पूरा देश टक-टकी लगाकर इन दिग्गजों को मैडल जीतने की उम्मीद से देखेगा। इसी क्रम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक वीडियो जारी करते हुए ओलंपिक गेम्स (Olympic Games Paris 2024) में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
Virat Kohli ने दी शुभकामनाएं
विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का प्रोत्साहन कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि भारत को खेलों की महाशक्ति के रूप में जाना जाए। विराट ने कहा,
“एक समय था जब दुनिया भारत को संपेरों और हाथियों के देश के रूप में जानती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र हैं। हम क्रिकेट और बॉलीवुड के लिये, स्टार्ट अप यूनिकॉर्न और तेजी से बढती अर्थव्यवस्था के लिये जाने जाते हैं। मगर अब इस महान देश के लिये अगली बड़ी बात ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतना होगी।”
यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….
Virat Kohli ने खिलाड़ियों को दी बधाई
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पेरिस जा रहे भारतीय खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा, “हमारे भाई बहन पदक जीतने के लिये पेरिस जा रहे हैं, एक अरब से अधिक भारतवासी रोमांच के साथ उन पर नजरें गड़ायें होंगे, जब वे ट्रैक और फील्ड, कोर्ट या रिंग में उतरेंगे।”
“हर चौराहे, नुक्क्ड़ पर इंडिया इंडिया का शोर गूंजगा, मेरे साथ आप भी उनके चेहरों को याद रखिये जो गर्व से तिरंगे का परचम लहराने के दृढ निश्चय के साथ पोडियम के करीब जायेंगे। जय हिंद और भारतीय दल को शुभकामना।”
From dreams to medals.🏅
It's time to back our athletes as they step foot into Paris!✊🏼🇮🇳@IIS_Vijayanagar @StayWrogn #JaiHind #WeAreTeamIndia #Paris2024 #RoadToParis2024 #StayWrogn pic.twitter.com/pbi7TYWjsN— Virat Kohli (@imVkohli) July 15, 2024
नीरज चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया
टोकियो ओलंपिक्स में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने विराट कोहली की इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुभकामनाओं के लिए विराट का शुक्रिया कहा है। नीरज ने लिखा, “आपके समर्थन के लिए धन्यवाद भाई।” आप नीरज चोपड़ा की इस प्रतिक्रिया को नीचे देख सकते हैं।
Thank you for your support, @imVkohli bhai. 🙏🇮🇳
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 15, 2024
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा, PCB ने भारत को दी धमकी, अगर नहीं माना कहना…..