Virat Kohli: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के समाचारों से ख़बरों का बाजार गर्म है। गुजरात के जामनगर में हुए इस कार्यक्रम में कई हाई-प्रोफाइल शख्स पहुंचे, जिसमें क्रिकेट जगत के भी अनेकों सितारे शामिल रहे।
एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन जैसे कई खिलाड़ियों को पार्टी में देखा गया। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख सभी हैरान हैं।
अनंत अम्बानी की प्री-वेडिंग में पहुंचे Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बेटे के जन्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से नाम वापस ले लिया था। मगर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कोहली और अनुष्का यहां से सीधा गुजरात के जामनगर गए, जहां अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट का प्री-वेडिंग कायर्क्रम चल रहा था। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन वीडियो में दोनों सेलिब्रिटी काफी कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट आप भी नीचे देख सकते हैं।

Virat Kohli ने टीम इंडिया से नाम लिया था वापस

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी को हुआ था। इस श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर श्रृंखला से नाम वापस ले लिया। बाद में पता चला कि विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है।
उम्मीद थी कि कोहली श्रृंखला के शेष तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मगर अब उनका एयरपोर्ट पर स्पॉट होना और अनंत अंबानी की पार्टी पर जाना इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : BCCI से डरकर श्रेयस अय्यर ने फिर से की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस टीम के लिए उतरे मैदान पर