Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार अगर फॉर्म में आ जाए तो फिर चाहे मैदान में उनके सामने दुनिया का कोई भी खतरनाक बल्लेबाज हो, वह उसे बिल्कुल भी नहीं बक्शते हैं. आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान विराट कोहली का ऐसा ही रौद्र रूप देखने को मिला जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग जैसी मजबूत और सफल टीम के गेंदबाजों के खिलाफ एक से बढ़कर एक शॉट लगाए जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी.

Virat Kohli: 173.07 के स्ट्राइक रेट से खेली 90 रन की पारी

Virat Kohli

 

हम यहां विराट कोहली (Virat Kohli) के जिस तुफानी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने दुबई के मैदान पर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग जैसी सफल टीम के खिलाफ खेला. आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली नंबर 3 पर उतरे जिन्होंने 52 गेंद पर 90 रनों की नाबाद पारी खेली. अपने इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के भी लगाए. कोहली ने चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाजों की 173.07 के स्ट्राइक रेट से धज्जियां उड़ा दी.

कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल नहीं हो पाया. भले ही कोहली इस मैच में अपना शतक नहीं बना पाए हो लेकिन उनकी यह तूफानी पारी चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाजों को खौफ में डालने के लिए काफी थे. अपने बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर, करण शर्मा, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों पर कोहली कहर बनकर बरसे जिन्होंने हर दूसरी गेम पर चौके- छक्के की बरसात की.

CSK के खिलाफ मचाया कोहराम

Virat Kohli

चेन्नई सुपर किंग जैसी सफल टीम के खिलाफ इस तरह की पारी खेलना विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. जब उनकी टीम के दोनों ही ओपनिंग खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुए तब नंबर तीन पर उतरे कप्तान विराट ने एक कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को यह मजबूती दिलाई. उनके अलावा इस मैच में उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं चल पाया. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 169 रन बनाएं.

इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग की टीम ने 8 विकेट खोए जरूर लेकिन 132 के स्कोर पर ही सिमट गई. नतीजा यह हुआ कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को इस मुकाबले में 37 रन के बड़े अंतर से जीत मिली जहां अपनी टीम के लिए सबसे बड़े हीरो रहे विराट कोहली ने जो 52 गेंद में 90 रन बनाएं उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने अपनी टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अदा की.

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया! 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले 3 गेंदबाजों की हुई एंट्री