Virat Kohli'S Big Decision After Retiring From T20 And Test
Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में से एक, विराट कोहली ने हाल ही में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। हालांकि इस फैसले के पीछे उनका फोकस वनडे और निजी जीवन पर अधिक ध्यान देने का इरादा बताया जा रहा है। लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और बड़ा कदम उठाया है और वे कथित रूप से आईपीएल के अलावा एक अन्य क्रिकेट लीग में खेलने का मन बना चुके हैं।

इस लीग में खेलेंगे विराट

Virat Kohli
Virat Kohli

कहा जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें दिल्ली और उसके आसपास के कई उभरते और अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। सूत्रों की मानें तो विराट कोहली इस टूर्नामेंट में एक विशेष फ्रेंचाइज़ी की ओर से खेल सकते हैं, जिससे लीग की लोकप्रियता को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। यह फैसला न केवल कोहली के फैंस के लिए रोमांचक है, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों के लिए भी एक सुनहरा मौका है कि वे एक लिविंग लीजेंड के साथ मैदान साझा कर सकें।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की चमक में दब गए ये 2 भारतीय गेंदबाज, जिनकी हर बॉल पर निकलता है विकेट

रोहन जेटली ने किया खुलासा

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में कहा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) आने वाले समय में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का हिस्सा बनते हैं, तो यह हमारे लिए बेहद सम्मान और खुशी की बात होगी। उन्होंने कहा, “विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ी का युवाओं के साथ जुड़ना, उन्हें सीखना और सही दिशा देना, इन उभरते क्रिकेटरों के करियर में बड़ा फर्क ला सकता है।”

विराट कोहली से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

घरेलू क्रिकेट होगा मजबूत

विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद भी कई मौकों पर यह कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट को मजबूत होते देखना चाहते हैं और नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ते देखना उनका उद्देश्य है। DPL में उनकी मौजूदगी ना केवल टिकट बिक्री और टीवी व्यूअरशिप को बढ़ाएगी, बल्कि यह लीग को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान भी दिला सकती है।

यह भी पढ़ें: पत्नी-बेटी, बेटा तो ठीक है, लेकिन जानिए रोहित शर्मा का पूरा परिवार और कौन क्या करता है…..

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...