Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में व्यस्त है। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच में धाकड़ खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए शानदार शतक बनाया। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, खबरों के अनुसार भारतीय दिग्गज के एक करीबी क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा की है। आगे उसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
Virat Kohli के साथी खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेल चुके धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वह खिलाड़ी तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddhartha Kaul) है। जो 2019 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने इनपर भरोसा नहीं जताया, जिसके बाद धाकड़ खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
SIDDHARTH KAUL HAS ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM CRICKET…!!!!
– He played under Kohli in U19 days & for Indian Team as well. pic.twitter.com/PWPJdcnYdt
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 28, 2024
विराट की कप्तानी में किया था डेब्यू
धाकड़ खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ही भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 3 वनडे एवं इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि यह टीम में नियमित तौर पर जगह बनाने में नाकामयाब रहें। 2019 के बाद से ही तेज गेंदबाज भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, अब इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है।
कोहली के साथ बनें थे अन्डर-19 विश्व कप का चैंपियन
2008 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। उस दौरान धाकड़ खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल अन्डर-19 विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में इनका भी बड़ा हाथ था।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹10,000 से खड़ी की ₹34,000 करोड़ की कंपनी, शादियों में रहती है इस शख्स की खूब मांग