Virat-Kohlis-Fans-Raised-Slogans-Against-Team-India-In-Ind-Vs-Nz-Test-Match
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यहां मेजबान भारत की स्थिति अच्छी नजर नहीं आ रही है। उनकी पहली पारी महज 46 रन पर सिमट गई। मगर इसी दौरान मैदान पर एक ऐसी घटना घटी, जिसे देख किसी भी भारतीय फैन को गुस्सा आ जाएगा। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs NZ: सगे नहीं हैं RCB फैंस

Cricket Fans
Cricket Fans

बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की पारी के दौरान मोहम्मद सिराज के हाथों में गेंद थी, जबकि स्ट्राइक पर डिवॉन कॉनवे थे। ऐसे में स्टेडियम में मौजूद फैंस अचानक ‘सीएसके – सीएसके’ के नारे लगाने लगे। यहां आपको बता दें कि डिवॉन कॉनवे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। यही वजह है कि मोहम्मद सिराज ने जब कॉनवे को स्लेज करने की कोशिश की, तो फैंस घटिया हरकत करने लगे।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की खस्ता हालत देखकर भड़की BCCI, गौतम गंभीर को कोच पद से किया बर्खास्त!

IND vs NZ: भारत को है विकेट की जरुरत

Team India
Team India

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बल्लेबाज इस समय काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। भारत के 46 रनों के जवाब में, उन्होंने 37 ओवर के बाद 143/2 रन का स्कोर खड़ा कर 97 रनों की लीड हासिल कर ली है। कीवी टीम के लिए डिवॉन कॉनवे 89*(99) रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा विल यंग ने 33 (73) और कप्तान टॉम लैथम ने 15 (49) रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को 1 – 1 सफलता मिली है।

IND vs NZ: पस्त हुई बल्लेबाजी

Rohit - Virat
Rohit – Virat

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भारत के खिलाफ गया। पूरी टीम के केवल दो बल्लेबाज ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) दहाई का आंकड़ा छूने में सफल हुए। वहीं, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन तो खाता भी खोलने में सफल नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट या बुमराह नहीं, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से खौफ खाते हैं कीवी खिलाड़ी, देखते ही छूट जाते हैं पसीने

"