Virat Kohli'S Friend Has To Retire Due To This Reason
Team India

Retirement: टीम इंडिया ने अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। भारत ने टी20 श्रृंखला में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए जीत हासिल कर ली थी, लेकिन इसके ठीक बाद वनडे श्रृंखला में भारत का खेल बेहद निराशाजनक रहा। ऐसे में माना जा रहा था कि कुछ खिलाड़ियों को वनडे सेटअप से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मगर इससे पहले कि चयनकर्ता कोई एक्शन लेते, विराट कोहली के एक करीबी ने खुद ही सन्यांस (Retirement) लेने का मन बना लिए है।

विराट कोहली के दोस्त ने लिया फैसला

Kl Rahul
Kl Rahul

दरअसल, विराट कोहली के करीबी और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से पूरे इंटरनेट पर खलबली मचा दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा कि “मुझे एक घोषणा करनी है…प्रतीक्षा कीजिए।”

इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि केएल राहुल सन्यांस (Retirement) के ऐलान का सकते हैं। वहीं, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट सामने आई, जिसे देखकर फैंस का शक यकीन में बदल गया।

यह भी पढ़ें : फैंस को लगा बड़ा झटका, मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस से कटा पत्ता

केएल राहुल ने लिया Retirement

Kl Rahul
Kl Rahul

शुक्रवार सुबह से ही पूरे इंटरनेट पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें केएल राहुल की इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी गई रिटायरमेंट घोषणा नजर आ रही है। उन्होंने लिखा है,

“काफी चिंतन और विचार के बाद मैंने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला किया है। यह फैसला आसान नहीं था, क्योंकि यह खेल कई वर्षों से मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है। मैं अपने पूरे करियर के दौरान अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और प्रशंसकों से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत आभारी हूं।”

हालांकि, आपको बता दें कि यह पोस्ट फेक है। राहुल ने खबर लिखे जाने तक इंटरनेशनल क्रिकेट या खेल के किसी भी प्रारूप से सन्यांस की घोषणा नहीं की है।

टेस्ट टीम के लिए कर रहे हैं तैयारी

Kl Rahul
Kl Rahul

32 साल के केएल राहुल को काफी समय पहले से टी20 इंटरनेशनल से ड्रॉप कर दिया गया। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन यहां उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला, जिसके चलते उन्हें अंतिम मुकाबले से ड्रॉप कर दिया गया। फ़िलहाल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए इंडिया A टीम में चुना गया है।

यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने लखनऊ टीम का छोड़ा साlथ! IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल, मिला खास ऑफर

"