IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी कर दी है। जिसके साथ ही कई टीमों ने अपने-अपने कप्तानों को ही रिलीज कर दिया है। जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शामिल है। वहीं अब मेगा ऑक्शन से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि RCB में भारतीय टीम के घातक विकेटकीपर की एंट्री हो सकती है।
वहीं इसको लेकर अब आरसीबी की तरफ से बड़ा हिंट मिला है। जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकता है। कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते है विस्तार से….
IPL 2025 में इस विकेटकीपर की होगी RCB में एंट्री
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमे आरसीबी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर पोस्ट की गई है। जिसमें लिखा कि, इकोज ऑफ फैन्स मॉक ऑक्शन: केएल राहुल और ऋषभ पंत ने बैंक को तोड़ दिया है। जानें कि वे कितने में बिके और अब उन्हें कौन खरीदेगा। ऐसे में अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि आरसीबी ऋषभ पंत और केएल राहुल में दिलचस्पी दिखा रही है। इन दोनों में से किसी एक विकेटकीपर को इस बार आरसीबी मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है।
RCB ने फाफ डु प्लेसिस को किया रिलीज
एक तरफ आरसीबी ने इस बार अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी रिलीज कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2024 के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद अब आरसीबी को विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ एक कप्तान की भी जरूरत है। पंत जो इन दिनों कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे थे जिन्होंने लगातार रन बनाए। ऐसे में मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी का ज्यादा फोकस पंत के ऊपर रह सकता है।
RCB इस खिलाड़ी पर भी लगा सकती है दांव
एलएसजी से रिलीज होने के बाद अब राहुल को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि मेगा ऑक्शन में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलरु की टीम इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टारगेट कर सकती है। वैसे भी दिनेश कार्तिक के संन्यास लेने के बाद आरसीबी को एक विकेटकीपर बल्लेबाजी की आवश्यकता है। इतना ही नहीं अगर आरसीबी केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में खरीद लेती है तो फ्रेंचाइजी के लिए उनको आरसीबी का नया कप्तान बनाने का भी अच्छा विकल्प मौजूद होगा।