Virat Kohli : आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान फैंस विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, हालांकि वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। इस दौरान प्रशंसकों के बीच दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) पर्थ के इसी स्टेडियम में 2018 में खेली गई कमाल की शतकीय पारी की खूब चर्चा हो रही है। आगे इस यादगार इनिंग के बारे में विस्टार से बताने वाले है।
Virat Kohli ने खेली धमाकेदार पारी
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और भारत में खेले गए मैच में धाकड़ खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 रन के स्कोर पर 2 विकेट गवां दिए थे, जिसके बाद स्टार क्रिकेटर ने 257 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। धाकड़ खिलाड़ी की यह बेहतरीन पारी की चर्चा आज भी क्रिकेट जगत में खूब की जाती है।
टीम इंडिया को मिली थी शिकस्त
2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेले गए इस मैच में दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाएं थे, वहीं विराट कोहली के 123 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 286 रन बनाएं थे। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 243 रन बनाकर भारत को 287 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 140 रन के स्कोर पर सिमट गई और यह मैच 143 रनों से हार गई।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ फरार हुई 9 बच्चों की मां, बेबस पति ने ढूंढने वाले के लिए घोषित किया लाखों का इनाम
दूसरी पारी में विराट कोहली से बड़ी उम्मीद
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडिया में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले सेशन के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाएं है। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) 12 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए, फैंस यह उम्मीद कर रहे है की धाकड़ खिलाड़ी मुकाबलें की दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन कर सबको प्रभावित करेंगे।