Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी प्लान तैयार कर रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन इस साल विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आगामी ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है जो उन्हें इस साल चैंपियन बना सकता है. वर्ल्ड कप 2023 में इस बल्लेबाज को बल्लेबाजी करते देख विराट इसके फैन हो गए. अब वह इस खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर टीम में शामिल करना चाहते हैं.
Virat Kohli इस खिलाड़ी को RCB में करना चाहते हैं शामिल
विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम आरसीबी (RCB) जिस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप स्टार रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) हैं. विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए बेंगलुरु फ्रेंचाइजी उन पर भारी बोली लगा सकती है। हालांकि, बाकी टीमों की नजरें उन पर जरूर होंगी. माना जा रहा है कि वह आगामी नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं. इस आईपीएल नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया है.
वर्ल्ड कप में शानदार रहा Rachin Ravindra का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) अपने करियर का पहला विश्व कप खेल रहे थे और यह विश्व कप उनके लिए बहुत अच्छा रहा। उन्होंने इस विश्व कप में कमाल की बल्लेबाजी की है. रवींद्र ने नौ पारियों में 70.63 की औसत से 565 रन बनाए थे। रवींद्र ने तीन शतक और दो अर्धशतक बनाए और विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पुर टूर्नामेंट में 5 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए रोहित शर्मा, अब धोनी का पाला हुआ शेर करेगा रिप्लेस
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी20 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हुआ ये खिलाड़ी